सिवान: डीईओ के सीवान व पटना स्थित आवास पर निगरानी का छापा, 35.25 लाख नगद व आभूषण बरामद

0

परवेज अख्तर/सिवान: आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी विभाग की टीम ने सीवान के जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार के सीवान शहर के महादेवा मोहल्ला स्थित आवास व कार्यालय सहित पटना स्थित आवास पर शुक्रवार को छापेमारी की. जिसमें सीवान स्थित आवास से 11 लाख नगद और डीईओ कार्यालय से 2.25 लाख नगद बरामद हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार डीईओ के पटना स्थित आवास पर करीब आठ घंटे से निगरानी टीम की छापेमारी जारी है. जहां से भी 22 लाख नगदी व आभूषण बरामदगी की सूचना है. छापेमारी में लगी टीम का कहना है कि अभी यह छापेमारी जारी है. छापेमारी समाप्ति के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ बताया जा सकेंगा. प्रात: दस बजे के करीब निगरानी की टीम पहुंची है. जिला शिक्षा पदाधिकारी जैसे ही शहर के महादेवा स्थित आवास से कार्यालय के लिये निकल रहे थे तभी निगरानी की टीम मौके पर पहुंची और डीईओ को साथ लेकर उनके आवास के अंदर चली गयी और छापेमारी में जुट गयी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डीईओ के बेडरूम, बाथरूम, किचेन, आलमिरा आदि को खंगाला गया. इस दौरान टीम को इनके आवास से 11 लाख नगदी बरामद हुयी. इसी बीच निगरानी की एक टीम डीईओ कार्यालय स्थित इनके कक्ष में पहुंच कर छापेमारी की. जहां कार्यालय कक्ष के ड्राल से 2.25 लाख रूपये नगद बरामद हुआ. जांच टीम के प्रभारी डीएसपी अभय कुमार रंजन ने बताया कि यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति मामले में की गयी है. पहले इसकी शिकायत मिली थी. जिसकी विभागीय जांच की गयी थी. आज निगरानी की टीम वारंट के साथ सीवान पहुंची और डीईओ के ठीकाने पर छापेमारी की है. पटना स्थित डीईओ के निजी आवास पर छापेमारी चल रही है.