परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा ट्रेनों में गेट पर बैठकर या फिर लटक कर यात्रा करने के दौरान जरा सी चूक हादसे की वजह बनती जा रही है। फिर भी पूर्वोत्तर रेलवे के सिवान- छपरा रेल खंड पर चल रही गाड़ियों में आम तौर पर देखने को मिल रही है तथा कई यात्री दुर्घटना को शिकार होते जा रहे हैं। इस दौरान दुर्घटना को रोकने के लिए दौरान आरपीएफ द्वारा अभियान के तहत यात्रियों को कुशल यात्रा के प्रति जागरूक किया जा रहा है तथा उन्हें ट्रेन कोच के गेट पर बैठकर या लटक कर यात्रा नहीं करने की सलाह दी जा रही है।
इस संबंध में आरपीएफ जवान ऋषिकेश ने बताया कि रेलवे पुलिस अब ट्रेन गेट पर बैठने या फिर लटक कर यात्रा करने वालों को चिह्नित करेगी। इसके बाद सुधरने का मौका देगी, पुनरावृत्ति पर कार्रवाई भी करेगी। इसके लिए प्लेट फार्म पर रेलवे सिपाहियों को तैनात किया गया है। ये सिपाही जंक्शन पर अप या डाउन की रुकने वाली ट्रेनों में गेट पर बैठे मिले यात्रियों को एक बार समझाकर अंदर बैठने का अनुरोध करेंगे। इसके बाद न मानने वाले यात्रियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।