सिवान: स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में शनिवार को शिविर लगाकर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान महिलाओं की बीपी, शुगर, सीबीसी, एचबीएसएजी, एचसीवी, एचआइवी, हीमोग्लोबिन, वजन आदि की जांच की गई। जांच के बाद दवा, फल आदि दिए गए तथा आवश्यक परामर्श दिए गए। जानकारी के अनुसार महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में डा. सुमित कुमार की देखरेख में मेडिकल टीम द्वारा करीब दो दर्जन से अधिक गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श दिए गए। मौके पर परिवार नियोजन सलाहकार देवेंद्र सिंह बघेल, आरती कुमारी व प्रियंका कुमारी आदि उपस्थित थीं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं हुसैनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मनोज कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक एसरारुल हक की देखरेख में आयोजित स्वास्थ्य जांच में करीब 172 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। इस मौके पर डा. अंजुम परवीन, डा. नीतीश कुमार, डा. नीरज कुमार, डा. मो. इजराय आदि उपस्थित थे। वहीं आंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 105 तथा दरौली स्थित स्वास्थ्य केंद्र में 68 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श दिए गए। इसके अलावा बसंतपुर, दारौंदा, हसनपुरा आदि स्वास्थ्य केंद्रों में शिविर का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।