परवेज अख्तर/सिवान: हसनपुरा नगर पंचायत स्थित महावीर गोस्वामी कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा शनिवार को यूनिसेफ के बीएमसी रंजीत मिश्रा के नेतृत्व में पल्स पोलियो उन्मूलन की सफलता के लिए जागरुकता रैली निकाली गई।
विज्ञापन
		
रैली के माध्यम से अभिभावकों को अपने बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाने के लिए जागरुक किया गया। बीएमसी ने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए 65 टीम घर- घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाएगें। इसके लिए चार ट्रांस्जीट, दो मोबलाइजर 23 सुपरवाइजर का टीम बनाया गया है।
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














