33526 बच्चों को दवा पिलाने का मिला है लक्ष्य
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड में रविवार व सोमवार को कुल 13 हजार छह बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई गई। जिले से अभियान के तहत 31,526 घरों के 33,526 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य मिला है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. सुबोध कुमार व स्वास्थ्य प्रबंधक बीके सिंह ने बताया कि रविवार को 6203 घरों के 7019 व सोमवार को 5985 घरों के 5987 बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई गई है।
इसके अलावा अस्पताल में नवजात व आए पांच साल तक के 15 बच्चों को भी दवा पिलाई गई। प्रखंड में अभियान की सफलता के लिए 29 पर्यवेक्षकों के नेतृत्व में 86 दल बनाए गए हैं, जो घरों तक पहुंच बच्चों को दवा पिला रहे हैं। गोरेयाकोठी मुख्यालय के अलावा जामो, लद्धी, छितौली, जगदीशपुर, श्रीनगर व चैनपुर में दवा की उपलब्धता व सही तापमान सुनिश्चित करने के लिए डिपो भी बनाए गए हैं। इस अभियान में शामिल कर्मियों को आवश्यक जानकारी भी दी जा रही है। वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा क्षेत्र का भ्रमण कर अभियान की समीक्षा भी की जा रही है.