दारौंदा: पंचायत उपचुनाव को लेकर नियंत्रण कक्ष की स्थापना

0

परवेज अख्तर/सिवान: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उपचुनाव को सफल बनाने के लिए प्रखंड मुख्यालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापना की गई है। किसी को किसी तरह की चुनाव में असुविधा होने पर नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर जारी किया गया है जिसका नंबर 9661495305 है। इस संबंध में बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में महिला प्रसार पदाधिकारी प्रभा कुमारी, पंचायत सचिव खुशबू कुमारी, कार्यपालक सहायक सुधांशु कुमार, लेखापाल सह आइटी सहायक मो. रियाजुद्दीन उपस्थित रहेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने बताया कि पिनर्थु खुर्द मध्य विद्यालय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमसापुर नया भवन में मतदान होगा, जबकि वज्रगृह एवं मतगणना के लिए आइटी भवन सह प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निचले तले पर बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि उप पंचायत चुनाव को ले 15 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। 16 से 18 दिसंबर तक प्रपत्रों की जांच होगी। पंचायत उपचुनाव को ले मतदान 28 दिसंबर को होगा एवं 30 दिसंबर को मतगणना की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि आठ दिसंबर को अधिसूचना जारी हुई थी। उन्होंने बताया कि दारौंदा प्रखंड के रमसापुर पंचायत के वार्ड 11 पंच एवं पिनर्थु खुर्द पंचायत के वार्ड सात में पंच पद रिक्त हैं।