सीवान/सन्नी वर्मा :- शहर से बाहर रहने वाले सीवान जिले के विभिन्न लोग छठ पूजा के लिए सीवान पहुंचने लगे हैं. शनिवार को सुबह सीवान जंक्शन पर त्यौहार में घर आने वाले लोगों की भीड़ लगी रही. इस दौरान ट्रेनों से हजारों की संख्या में लोग सीवान जंक्शन पर उतरे. इस दौरान लगातार बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों द्वारा देशभर के विभिन्न हिस्सों से सीवान पहुंच रहे हैं. हज़ारों लोगों के छपरा पहुंचने से शहर और गांवों की रौनक और भी बढ़ गयी है। शनिवार को दिल्ली, मुंबई, बंगाल, गुजरात आदि जगहों से पहुंचने वाली ट्रेनें लोगों से खचाखच भरी रही. कोई दिल्ली से सीवान पहुंचा तो कोई मुम्बई से, कई लोग 48 घंटे का सफर पूरा कर सीवान पहुंच रहे हैं. अपने घर पर लोगों में एक अलग ही उत्साह नज़र आ रहा है. वहीं कई लोग को टिकट नहीं मिलने के बाद भी किसी तरह मशक्कत कर ट्रेन द्वारा सीवान पहुंच रहे हैं। दिल्ली से आने वाली बिहार सम्पर्क क्रांति, वैशाली, लिच्छवी के साथ लगभग सभी ट्रेने पूरी तरफ लोगों से पैक रहीं. हालांकि रेलवे ने इन लोगों के लिए त्योहार में विशेष गाड़ियां भी चलायीं हैं।
छठ में हज़ारों लोग पहुंच रहे हैं सिवान,जंक्शन पर बढ़ी लोगों की भीड़
विज्ञापन