✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पंजवार गांव में बुधवार की रात्रि में एक शादी समारोह में आर्केस्ट्रा में नर्तकी के साथ पिस्टल लेकर डांस करते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, दो गोली व एक बाइक बरामद किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के के खेढ़ांय निवासी लालबाबू यादव के रूप में हुई। जबकि फरार युवक एमएच नगर थाना क्षेत्र इजरा चांदपुर निवासी रोहित यादव बताया जाता है। वहीं बरात में पुलिस के पहुंचने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए गुरुवार को जेल भेज दिया।
प्रभारी थानाध्यक्ष शनि कुमार रजक ने बताया कि बुधवार की रात पंजवार निवासी दिनेश यादव के यहां बरात आई हुई थी। इसमें आर्केस्ट्रा कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान दो युवक नर्तकी के साथ डांस कर रहे थे। इसकी सूचना किसी ने फोन पर दी। तभी वहां दलबल के साथ पहुंचकर नर्तकी के साथ हथियार लहराते हुए डांस करते एक युवक को पकड़ लिया गया। जबकि दूसरा मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। जांच के दौरान युवक के पास से एक देसी पिस्टल, दो गोली बरामद की गई। इस दौरान पुलिस ने उसके पास से बिना नंबर की बाइक भी बरामद की। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी कर युवक को जेल भेज दिया गया है।