जीरादेई: हीरा बाबू के आदर्शों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड मुख्यालय स्थित महेंद्र उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज परिसर में गुरुवार को हीरा बाबू की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, विनोद तिवारी, पूर्व जिला पार्षद लालबाबू प्रसाद, प्राचार्य डा. विनोद कुमार यादव, प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक तहसीलदार सिंह ने की तथा संचालन अनिरुद्ध कुमार ने किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि हीरा बाबू वास्तव में हीरा थे, उनका हर एक कार्य हीरा से अधिक मूल्यवान है। प्राचार्य डा. विनोद कुमार यादव ने कहा कि भारतीय राजनीति के संत देशरत्न डा. राजेंदर बाबू कि पवित्र जन्म स्थली जीरादेई की पावन भूमि पर हिरा बाबू की कृति भूमि एवं इस शिक्षा-निकेतन के लिए अनवरत समर्पित करने वाले इन महान आत्माओं को इंसान कैसे भूल सकता है, जिन्होंने शिक्षा जैसे संस्थान को आगे बढ़ाएं हैं इनका कार्य ही पूजनीय है। पूर्व जिला पार्षद ने कहा कि समाज का विकास शिक्षा से ही संभव है।

उन्होंने कहा कि हीरा बाबू ऐसे मनिसी थे, जो शिक्षा की रोशनी को फैलाने के लिए निःस्वार्थ तन मन व् धन लगाए। जिसका प्रतिफल महेंद्र उच्च विद्यालय जीरादेई है। कार्यक्रम को माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वागेंद्रनाथ पाठक, सरोज सिंह राणा, तिलकधारी यादव, वीरेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया। मौके पर सुनील कुमार, राकेश पांडेय, शशिकांत सिंह, विजय सिंह, पूर्व शिक्षक वीरेंद्र सिंह, अजय कुमार, किरण कुमारी, नदीम अहमद, अर्चना कुमारी, शिखा कुमारी, पुष्पा कुमारी, लालबाबू प्रसाद समेत काफी संख्या में शिक्षक व गणमान्य लोग उपस्थित थे।