नारायण बाबू की मनी 136वीं जयंती, प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया नमन
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड मुख्यालय स्थित नारायण कर्मयोगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को महान विभूति स्वतंत्रता सेनानी नारायण प्रसाद सिंह की 136वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विधायक देवेशकांत सिंह, प्रमोद कुमार तिवारी, देवेंद्र गिरि, कुबेर प्रसाद, तारकेश्वर सिंह समेत अन्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा उनके आदर्शों को आत्मसात करने पर बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि नारायण बाबू के आदर्शों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। नारायण बाबू के प्रपौत्र व विधायक देवेशकांत सिंह ने कहा कि उनकी दूरदर्शिता व शिक्षा के प्रति जुड़ाव ने गोरेयाकोठी क्षेत्र को शिक्षा समेत अन्य क्षेत्र में अग्रणी बनाया।
शिक्षा के प्रति उनके जुड़ाव का ही प्रतिफल था कि 1916 में ही उन्होंने नारायण कर्मयोगी उच्च विद्यालय की स्थापना की। अन्य वक्ताओं ने कहा कि नारायण बाबू के आगे की सोच का ही प्रतिफल है कि गोरेयाकोठी शिक्षा के क्षेत्र में आज काफी आगे है। इसका उदाहरण यहां से शिक्षा प्राप्त किए लोग विश्व में कई क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे हैं। मौजूद छात्र-छात्राओं से उनके जीवन को एक उदाहरण के रूप में लेते हुए आगे बढ़ने की बात कही गई। अवसर पर वशी अहमद खां, सोनू कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, कौशल किशोर पांडेय, यशवंत सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।