परवेज अख्तर/सिवान: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति/चयन हेतु रविवार को हुई। इस दौरान मोबाइल के साथ पकड़े जाने को लेकर परीक्षार्थी के विरुद्ध प्राथमिकी कर उसे कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में केंद्राधीक्षक ने अपने आवेदन में बताया है कि शहर के संघमित्रा पब्लिक स्कूल में द्वितीय पाली की परीक्षा में कमरा नंबर 220 में अभ्यर्थी संजीत कुमार जिसका रोल नंबर 2229020645 है, जो कि वीक्षक के मना करने के बावजूद बलपूर्वक बाथरूम में प्रश्न पत्र लेकर चला गया।
3 बजकर 19 में वीक्षक ने केंद्रधीक्षक तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट को सूचना दिया। उसे बाथरूम से निकाला गया तो उसकी जेब में प्रश्न पत्र पाया गया। शौचालय का निरीक्षण करने पर फ्लस के बगल में दीवार से सटा हुआ एक वीवो कंपनी का ब्लू रंग का एंड्राइड मोबाइल पाया गया। पूछताछ के क्रम में अभ्यर्थी ने बताया कि मोबाइल उसका ही है। पकड़े गए अभ्यर्थी को मोबाइल के साथ थानाध्यक्ष को सुपुर्द किया गया।