परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट उच्च न्यायालय पटना में दायर सीडब्ल्यूजेसी के आधार पर प्राप्त निर्देश के आलोक में सीओ रणधीर कुमार ने सोमवार को प्रखंड के महना गांव में जेसीबी के माध्यम से सड़क से अतिक्रमण हटाया। सीओ ने बताया कि करीब एक कट्ठा सरकारी भूमि पर बने रास्ते को तीन लोगों द्वारा दालान, बेढ़ी, नाद रख कर अतिक्रमण कर लिया गया था।
इस पर महना निवासी राजू राय द्वारा उच्च न्यायालय में सीडब्ल्यूजेसी दायर कर अतिक्रमित भूमि को खाली कराने की गुहार लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकारी मंगल राय, धूपलाल राय तथा राम कृपाल राय द्वारा प्रशासन के इस कार्रवाई का विरोध करते हुए सरकारी काम में बाधा उत्पन्न किया गया। इस दौरान बसंतपुर एवं भगवानपुर थाने की पुलिस का सहयोग लेना पड़ा। उन्होंने बताया कि अतिक्रमित भूमि को पूरी तरह से मुक्त करा दिया गया है।