छपरा स्टेशन यार्ड रीमॉडलिंग को लेकर आधा दर्जन अधिक ट्रेनें रद्द

0
  • 8 जनवरी तक नहीं चलेंगीमौर्य एक्सप्रेस, लखनऊ पाटलिपुत्र सुपरफास्ट सहित कई ट्रेनें
  • वैशाली सुपरफास्ट, आम्रपाली एक्सप्रेस एवं लोहित एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव

छपरा जंक्शन पर 8 जनवरी 2024 तक चलने वाले यार्ड रीमॉडलिंग कार्य को लेकर रूट से गुजरने वाली लगभग आधा दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि एक दर्जन से अधिक ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. रद्द होने वाली ट्रेनों में लखनऊ पाटलिपुत्र सुपरफास्ट, पुरबिया एक्सप्रेस एवं गोरखपुर से हटिया को जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस शामिल है. वैशाली सुपरफास्ट, आम्रपाली एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, मौर्य ध्वज एक्सप्रेस, लोहित एक्सप्रेस तथा जनसाधारण एक्सप्रेस गोरखपुर-कप्तानगंज भाया नरकटियागंज होकर चलेंगी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द

पंचदेवरी से सोनपुर के बीच चलने वाली 05241/05242 पैसेंजर ट्रेन 19 दिसंबर से 8 जनवरी 2024 तक निरस्त रहेगी. छपरा कचहरी से थावे के बीच चलने वाली 05121/05124 पैसेंजर ट्रेन 19 दिसंबर से 8 जनवरी 2024 तक निरस्त रहेगी. मढ़ौरा से थावे के बीच चलने वाली05440/05441 पैसेंजर ट्रेन 19 दिसंबर से 8 जनवरी 2024 तक निरस्त रहेगी. गोरखपुर से हटिया के बीच चलने वाली 15028 मौर्य एक्सप्रेस 20 दिसंबर से 8 जनवरी 2024 तक निरस्त रहेगी. हटिया से गोरखपुर के बीच चलने वाली 150 27 मौर्य एक्सप्रेस 21 दिसंबर से 9 जनवरी 2024 तक निरस्त रहेगी. लखनऊ से पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली 12529/12530 सुपर फास्ट ट्रेन 23,29 एवं 30 दिसंबर को निरस्त रहेगी. सहरसा से आनंद विहार के बीच चलने वाली 15279 पुरबिया एक्सप्रेस 2, 24, 28, 31 दिसंबर तथा 4 जनवरी 2024 तक निरस्त रहेगी. आनंद विहार से सहरसा के बीच चलने वाली 15280 पुरबिया एक्सप्रेस 22,25,29 दिसंबर तथा 01 एवं 5 जनवरी 2024 तक निरस्त रहेगी.

इन ट्रेनों का किया गया मार्ग परिवर्तन

अमृतसर से कटिहार को जाने वाली

15708/15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 28,31 दिसंबर तथा 1 एवं 7 जनवरी 2024 को परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज,पनिहवा भाया मुजफ्फरपुर होकर चलेगी. अमृतसर एवं सहरसा के बीच चलने वाली 14604 जनसाधारण एक्सप्रेस 23 27 दिसंबर तथा 3 जनवरी 2024 को मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज,पनिहवा भाया गोरखपुर के रास्ते चलेगी. सहरसा एवं अमृतसर के बीच चलने वाली 15531 जनसाधारण एक्सप्रेस 23 एवं 31 दिसंबर को मुजफ्फरपुर,नरकटियागंज,पनिहवा भाया गोरखपुर के रास्ते चलेगी. भागलपुर से जम्मू तवी के बीच चलने वाली 15097 अमरनाथ एक्सप्रेस 23 28 दिसंबर एवं 4 जनवरी 2024 को अपने परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर,नरकटियागंज,पनिहवा भाया गोरखपुर के रास्ते चलेगी. बरौनी से जम्मू तवी के बीच चलने वाली 12491 मौर्य ध्वज एक्सप्रेस 21 दिसंबर को अपने परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर,नरकटियागंज,पनिहवा भाया गोरखपुर के रास्ते चलेगी. गुवाहाटी से जम्मू तवी को जाने वाली 15651 लोहित एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज,पनिहवा भाया गोरखपुर के रास्ते चलेगी.थावे से टाटा के बीच चलने वाली 18182 एक्सप्रेस ट्रेन 19 एवं 31 दिसंबर तथा 1 जनवरी एवं 8 जनवरी 2024 को अपने परिवर्तित मार्ग खैरा,मढ़ौरा भाया छपरा ग्रामीण के रास्ते चलेगी.