दरौंदा: नीलगाय से ठोकर लगने पर स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई,एक मौत व दो घायल

0
Dead body in a mortuary

आइओसी के पाइप लाइन की निगरानी पर निकली थी स्कॉर्पियो सवार टीम- मृतक आइओसी कर्मी थे सेना के थे सेवानिवृत जवान

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के उजांय पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की तड़के नीलगाय से ठोकर लगने के बाद एक स्कार्पियो पेड़ से जा टकराई. जिससे स्कार्पियो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी व दो लोग घायल हो गये.यह हादसा उस समय हुआ जब इंडियन ऑयल कॉरर्पोरेशन लिमिटेड के पाइप लाइन की निगरानी के लिये स्कार्पियो से टीम निकली थी. इस घटना में मृतक आत्मा सिंह हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टिकरी (रेनुआ) के रहने वाले हैं.बताते चलें कि मो. शहाबुद्दीन, अमित कुमार और आत्मा सिंह दरौंदा से डुमरिया घाट तक इंडियन ऑयल कारपोरेशन के पाइप लाइन के निरीक्षण में निकले थे. डुमरिया घाट से लौटने के दौरान थाना क्षेत्र के उजांय पेट्रोल पंप के समीप नीलगाय स्कार्पियो से टकरा गयी. जिसके बाद अनियंत्रित होकर स्कार्पियो सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गयी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसमें आर्मी से रिटायर सैनिक व मौजूदा समय में इंडियन ऑयल कारपोरेशन कर्मी आत्मा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के वक्त मो. शहाबुद्दीन स्कार्पियो में आगे बैठे थे और अमित कुमार गाड़ी चला रहे थे. जबकि आत्मा सिंह बीच वाले सीट पर बैठे थे. आगे बैठे शहाबुद्दीन और चालक अमित कुमार सेफ्टी बेल्ट लगाए थे. हादसे के वक्त एयर बैग खुलने से दोनों को मामूली चोटे आईं. जबकि बीच में बैठें आत्मा सिंह के सिर में चोट लगने से मौत हो गई. घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरौंदा में करवाया गया. उधर सूचना पर पहुुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दी. इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

हादसे में एक घायल एमएच नगर थाना क्षेत्र के करमासी के मो. शहाबुद्दीन और दूसरा दरौंदा थाना क्षेत्र के कोडारी कला के चालक अमित कुमार हैं. घायल इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कर्मी थे जो निगरानी के लिए क्षेत्र भ्रमण में निकलें हुए थे. बताया जाता है कि दो टीम पाइप लाइन के निरीक्षण के लिए निकलती थी. जिसमें एक टीम नेपाल से डुमरिया घाट एवं दूसरा दरौंदा से डुमरिया घाट तक निरीक्षण कर रही थी. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि मृतक आत्मा सिंह के शव को पोस्टमॉर्टम के लिये सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टिकरी (रेनुआ) के रहने वाले हैं.