परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसांव निवासी लालबाबू साह की विधवा पानपति देवी ने मंगलवार को थाना में आवेदन देकर पड़ोसियों पर झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया है। उसने बताया है कि सोमवार की रात परिवार के सभी सदस्य भोजन कर सो रहे थे। तभी उनके पड़ोसियों द्वारा झोपड़ी में आग लगा दी गई।
विज्ञापन
आग की लपटें देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए तथा पंपसेट चलाकर आग पर काबू पाया गया। इस अगलगी में धान की फसल, हरा पेड़ समेत करीब 50 हजार की संपत्ति जलकर राख हो गई। साथ ही झोपड़ी में बंधी गाय व बकरी भी आंशिक रूप से झुलस कर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह उन्हें बचा लिया गया।

















