हुसैनगंज: फरीदपुर में मौलाना मजहरुल हक की जयंती तैयारी जोरों पर

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के बघौनी पंचायत के फरीदपुर स्थित रमना में जहां कौमी एकता के प्रतीक महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद, बैरिस्टर एवं कुशल राजनीतिज्ञ से ख्याति प्राप्त मौलाना महरुलहक साहेब की जयंती की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस दौरान उनके आवास व समाधि के समीप साफ-सफाई की जा रही है तथा पंडाल लगाए जा रहे हैं। बताया जाता है कि फरीदपुर स्थित रमना में मौलाना मजहरुल हक साहब का आवास जो आशियाना के नाम से प्रसिद्ध है में मौलाना साहब की 157 वीं जयंती 22 दिसंबर को मनाई जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसको लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा उनकी मजार की साफ सफाई, मिट्टी भराई और रंग रोगन तथा रंग बिरंगे फूलों से सजाएं जाने का काम में दर्जनों मजदूर लगे हुए हैं। इस कार्य में मजदूर करीब दो सप्ताह से लगे हुए हैं। इसकी मोनिटरिंग बीडीओ राकेश कुमार चौबे तथा सीओ सुनील कुमार की देखरेख में लगातार की जा रही है। बता दें कि मौलाना साहेब की जयंती 22 दिसंबर को प्रतिवर्ष राजकीय सम्मान के साथ मनाई जाती है। इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री, जिलाधिकारी, सम्मानित व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों एवं उनके स्वजनों संग संयुक्त रूप से मजार पर चादरपोशी करते हैं। बीडीओ ने बताया कि जयंती की लेकर जोर शोर से कार्य चल रहा है। जल्द ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी।