हुसैनगंज: सादगी के साथ स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहरुल हक की 157 वीं जयंती मनी

0

विधानसभा अध्यक्ष सहित जिलाधिकारी आदि ने की चादरपोशी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के फरीदपुर स्थित आशियाना में शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहरूल हक की 157 वीं जयंती सादगी पूर्वक मनाई गयी. चादरपोशी के एक दिन पूर्व गुरूवार को मदरसे के बच्चों द्वारा कुरानख्वानी की गयी.वहीं शुक्रवार को जयंती समारोह को लेकर आशियाना परिसर में स्कूली बच्चों समेत स्थानीय ग्रामीणों समेत अधिकारियों व नेताओं का आगमन शुरु हो गया. तत्पश्चात मौलाना मजहरुल हक के परपोते शादाब हुसैन फारूकी के साथ विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, विधायक हरिशंकर यादव, डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, मौलाना साहब के प्रपौत्र शादाब फ़ारूक़ी, डीडीसी भूपेंद्र प्रसाद यादव,एसडीएम सुनील कुमार,एडीएम अहसन अंसारी, पीजीआरओ अभिषेक चंदन,डीसीएलआर शाहबाज खान, बीडीओ राकेश चौबे, सीओ सुनिल कुमार, थानाध्यक्ष विजय यादव, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव एवं जिले के अन्य पदाधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं मौलाना साहेब के स्वजनों के सहित संयुक्त रूप से मौलाना साहब एवं उनके पूर्वजों के मजार पर चादरपोशी करते हुए पुष्प अर्पित किये.तत्पश्चात मौलाना साहेब के पोते अब्दुल्लाह फारूकी व वारिस फारूकी समेत अन्य मजारों पर चादरपोशी कर फातीहा पढ़ी गयी. तत्पश्चात सभी आगत अतिथियों द्वारा मौलाना मजहरुल हक के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया. वहीं सुरक्षा की दृष्टिकोण से आशियाना परिसर के बाहर मुख्य द्वार समेत अंदर तक पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. वहीं कार्यक्रम के पूर्व न्यू राजेंद्र इंग्लिश स्कूल व परफेक्ट स्कूल के बच्चों ने जयंती समारोह में आगत सभी अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर एसडीओ सुनील कुमार, डीसीएलआर शहबाज खान, डीडीसी भूपेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, जिला पार्षद अनिता देवी, हुसैनगंज बीडीओ राकेश कुमार चौबे, सीओ सुनील कुमार, हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव समेत अन्य अधिकारी व नेतागण उपस्थित रहे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस बार सादगी पूर्वक मनी जयंती

प्रखंड के फरीदपुर स्थित आशियाना पर स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहरुल हक की 157 वीं जयंती समारोह शुक्रवार को सादगी पूर्वक मनाई गई. क्योंकि तीन दिन पूर्व ही उनके पोते वारिस फारूकी की देहांत हुआ था. इसको लेकर जयंती समारोह सादगी पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया था.