सिवान: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय सेवा केंद्र का मना 37वां वार्षिकोत्सव

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
शहर के महावीरी पथ स्थित परमात्मा दर्शन भवन में रविवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेवा केंद्र का 37वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान केक काटकर भाई-बहनों ने एक दूसरे को बधाई व शुभकामना दी। अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात आश्रम के भाई-बहनों द्वारा परमात्मा के ध्यान के पश्चात ज्ञान मुरली का श्रवण किया गया। अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति की गई। संस्था की सफलता पर प्रकाश डालते हुए राजयोगिनी बीके सुधा बहन ने बताया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थापना 1936 में परमपिता परमात्मा शिव निराकार द्वारा सिंध हैदराबाद में की गई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज में मूल शिक्षा, आध्यात्मिक ज्ञान और सहज राजयोग की शिक्षा द्वारा समाज का उत्थान एवं चरित्र निर्माण करना है। सुधा बहन ने कहा कि विश्व में आध्यात्मिक एवं नैतिक मूल्यों की पुर्नस्थापना द्वारा सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए विभिन्न स्तरों पर यह संस्था प्रयासरत है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा. आशुतोष कुमार सिन्हा, डा. जेएन प्रसाद, डा. एके अनिल, डा. राम इकबाल गुप्ता, डा. कंचनमाला, डा. रंजीता सिन्हा, डा. सरिता कुमारी, डा. राकेश कुमार, बीके प्रेम भाई ,निर्मल भाई ,सुभाष भाई, अनिल भाई, अर्जुन भाई, विमल भाई आदि शामिल थे।