सिवान: राम जन्मभूमि विश्व के आश्चर्यों की सूची में शीर्ष पर होगा : प्रमोद

0

परवेज अख्तर/सिवान: 22 जनवरी को 500 वर्षों के कठोर संघर्ष के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में राम लला अपने आस्था के केंद्र में विराजने जा रहे हैं। अयोध्या में राम जन्मभूमि सनातनियों का सबसे रमणीय पावन तीर्थ-स्थल के साथ विश्व का सबसे बड़ा पर्यटन केंद्र भी बनेगा। विश्व के सात आश्चर्य फिर से परिभाषित होगी। यह बातें सनातन चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय महासचिव ई. प्रमोद कुमार मल्ल ने सोमवार को दरौली पंचमंदिर घाट पर जिला कार्यालय से दरौली प्रखंड के पंचायतों में वितरण हेतु आए श्रीरामजन्म भूमि अभिमंत्रित अक्षत वितरण समारोह के अवसर पर कही।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने समाज के हर वर्ग का सहयोग और आशीर्वाद के साथ लोक कल्याण का कार्य किया, यही सीख हम सबको लेकर अपने घर, परिवार, समाज और देश के लिए उचित योगदान समय-समय पर देना चाहिए। इस अवसर पर सनातन आफ कामर्स एवं इंडस्ट्रीज के सदस्य एवं सनातन धर्मावलंबी दरौली में जन-जागरण कलश यात्रा में शामिल हुए।