नौतन: रंगदारी मामले में चाकू मार किया घायल, चार आरोपित

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के सिकुआरा स्थित ईंट भट्ठे के संचालक पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है. इसको लेकर गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी पीड़ित ईंट भट्ठा संचालक राजेंद्र राय ने बताया कि रोजाना की तरह 24 दिसंबर को भी वह ईंट भट्ठे पर सुबह साढ़े आठ बजे पहुंचा. तभी दो बाइक पर सवार चार की संख्या में आये दबंगों ने हवाई फायर कर भय का माहौल बनाते हुए मेरे साथ मारपीट करते हुये सिर एवं पैर में चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पीड़ित के अनुसार हमलावरों ने एक दिन पूर्व में उससे दस लाख की रंगदारी मांगते हुए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया था और अगले दिन हमला कर दिया. घायल युवक का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल सीवान के लिए रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है. ईंट भट्ठा संचालक राजेंद्र राय के फर्द बयान के आधार पर चार लोगों को आरोपित किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया की राजेंद्र राय के फर्ज बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.