सिवान: महामना की जयंती पर काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

0
Siwan Online banner

✍️परवेज अख्तर/सिवान: शहर के महादेवा मालवीय नगर स्थित प्रभावती देवी महिला महाविद्यालय में सोमवार की शाम भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के उपलक्ष्य में काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवियों ने भी काव्य पाठ प्रस्तुत तक खूब वाहवाही लूटी। काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता अध्यक्ष मंडल सदस्य राजा सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उदय शंकर पांडेय एवं मालवीय जयंती आयोजन समिति के अध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता सुभाष्कर पांडेय ने की। कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय कवि सुनील कुमार तंग ने किया। कार्यक्रम का आयोजन मालवीय जयंती समारोह समिति व जदयू के प्रदेश स्तरीय युवा नेता सह समाजसेवी विकास कुमार सिंह उर्फ जीशू द्वारा किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कार्यक्रम की शुरुआत मालवीय जयंती आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं राजा सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य आमंत्रित कवियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित तथा पंडित रंगनाथ उपाध्याय के मंत्रोच्चार के साथ हुआ। इस मौके पर आमंत्रित कवियों को अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया। प्राचार्य उदय शंकर पांडेय, युवा नेता एवं समाजसेवी विकास कुमार सिंह उर्फ जीशू, जिला परिषद् की पूर्व अध्यक्ष लीलावती गिरि, नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष अनुराधा गुप्ता को भी अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया। इसके बाद शुरू हुए काव्य सम्मेलन का आनंद उपस्थित श्रोताओं ने देर रात तक उठाया। कवयित्री तृप्ति रक्षा, आरती आलोक वर्मा ने जहां एक से बढ़कर एक कविताएं सुनाई।

वहीं काशी से आए कवि भूषण त्यागी ने वायरल मीडिया से संबंधित- ‘हे राम’ पर अपनी रचना शुरू की और देश में शांति के लिए तत्पर सीमा पर डटे जवान के शौर्य गाथा को गाते हुए सेना पर व्यंग्य करने वाले नेताओं पर कठोर प्रहार किया। वहीं पंडित मदन मोहन मालवीय की जीवनी से संंबंधित कवि संजय मिश्र संजय तथा कवि अवधेश पांडेय की रचना काफी सराहनीय रही। कार्यक्रम के संचालन के दौरान अंतरराष्ट्रीय शायर सुनील कुमार तंग के तरानों को सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। ज्ञात हो कि कार्यक्रम के आरंभ में मंच संचालन अधिवक्ता डा. विजय कुमार पांडेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता बृजमोहन रस्तोगी, गणेश दत्त पाठक, राजेश पांडेय, डा.राकेश तिवारी, प्रेम कुमार, नंद द्विवेदी सहित काफी संख्या में शहर गणमान्य लोग उपस्थित थे।