परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के जगतपुर पंचायत में नवनिर्मित कचरा प्रबंधन इकाई का उद्धाटन गुरुवार को बीडीओ सुशील कुमार, सीओ अजय कुमार ठाकुर, मुखिया रूमा देवी, मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि कचरा प्रबंधन इकाई भवन का निर्माण 15वीं वित्त आयोग योजना अंतर्गत 7.50 लाख रुपये की लागत से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत किया गया है ताकि इसमें क्षेत्र के गिला-सूखा कचरा को एकत्रित किया जा सके तथा इस कचरे से जैविक खाद का निर्माण हो सके। इस केंद्र के खुलने से लोगों को गंदगी से निजात मिलेगी। उन्होंने ग्रामीणों को पंचायत को स्वच्छ बनाने की अपील की। कहा कि घर व गांव को स्वच्छ रखने से बीमारी नहीं फैलेगी।
ग्रामीण कूड़े कचरे को निश्चित कूड़ेदान में रखे जिसे स्वच्छता कर्मी द्वारा प्रतिदिन उसका उठाव किया जाएगा। कचरा प्रबंधन इकाई का संचालन के लिए पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मी को वार्ड स्तर पर नियुक्ति की गई ताकि स्वच्छता कर्मी हर घर जाकर कचरा उठाव कर सकें। उन्होंने लोगों से स्वच्छता कर्मियों के सहयोग की अपील की। कार्यक्रम को मुखिया संघ उपाध्यक्ष नंदकिशोर यादव, जदयू जिला उपाध्यक्ष हरेराम कुशवाहा, कनीय अभियंता दीपक कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक दिनेश कुमार, संजय पासवान, अवधेश कुमार आदि ने संबोधित किया। मौके पर देवी दयाल प्रभाकर, सचिव रितेश कुमार, कार्यपालक सहायक संदीप कुमार, मुखिया हरेंद्र सिंह, संजय सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।