परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के भीठी पंचायत के पुरंदरपुर गांव में रविवार की सुबह एक छात्रा आग से झुलस कर घायल हो गई। घायलावस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल छात्रा थानाक्षेत्र के पुरंदरपुर निवासी महमूद आलम की 17 वर्षीय पुत्री है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की अहले सुबह कमरे में सोते वक्त वह किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। यह बात परिजनों को नागवार गुजरी और वे आगबबूला हो गए। इसके बाद परिजनों ने उक्त छात्रा के शरीर पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दिया। जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। हो-हल्ला होने के बाद स्थानीय लोग वहां जुट गए। स्थानीय लोगों व परिजनों की सहायता से छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पटना रेफर कर दिया। वहीं मामले में परिजनों का कहना है कि गोरेयाकोठी प्रखंड मुख्यालय स्थित भीठी हाईस्कूल की नौवीं की छात्रा है। सुबह वह कोचिंग जाने के लिए नाश्ता बना रही थी, तभी गैस लीक होने के कारण वह आग की चपेट में आ गई। आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में महाराजगंज एसडीपीओ सुनिल कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
आग से झुलसकर छात्रा गंभीर, रेफर
विज्ञापन