परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड स्थित सदर अस्पताल के समीप शनिवार की सुबह बदमाशों ने एंबुलेंस चालक को चाकू मारकर 60 हजार रुपया और सोने चैन लूट लिया. घायल एंबुलेंस चालक की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच के लिये रेफर कर दिया है. बाइक पर सवार दो की संख्या में घटना में शामिल लूटेरों ने वारदात को अंजाम दिया.हालांकि घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस एक आरोपी को हिरासत में ले ली.जबकि लूटेरों का एक साथी अभी भी फरार है. प्राप्त विवरण के अनुसार बसंतपुर थाना क्षेत्र के रामपुर कोठी निवासी रोहित कुमार एंबुलेंस चालक है, जो सदर अस्पताल रोड पर अलाव ताप रहा था. तभी बाइक सवार दो बदमाश आये और चाकू से रोहित पर हमला कर दिये. साथ ही उसके पास से 60 हजार रुपया और सोने चैन की चैन लूट लिये. आसपास के लोग घटना के बारे में कुछ समझ पाते उसके पहले ही बाइक सवार लूटेरे मौके से फरार हो गये.
घटना के बाद स्थानीय लोगों के मदद से तत्काल घायल रोहित को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां उसकी स्थिति बिगड़ते देख चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना के लिये रेफर कर दिया. चालक के बांये हाथ व कमर पर चाकू से वार किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल व घटना स्थल का जायजा लेकर वारदात को लेकर लोगों से पूछताछ की.इसके बाद पुलिस ने त्वरित प्रयास कर एक लूटेरे को हिरासत में ले ली. इस संबंध में पूछे जाने पर नगर इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने बताया कि एंबुलेंस चालक को चाकू लगी है लेकिन लूट की घटना के कोई साक्ष्य नहीं मिले है.प्रथम दृष्टया लूट की वारदात संदिग्ध प्रतित हो रही है.घायल के साथ आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई है.घटना के बाद घटना को अंजाम देने वाला युवक को शहर के राजेंद्र पथ से गिरफ्तार कर लिया गया है.गिरफ्तार युवक जीतेश कुमार है जिससे पूछताछ की जा रही है.उसके साथी के बारे में पता लगाया जा रहा है.घायल एंबुलेंस चालक के तरफ से कोई आवेदन अभी प्राप्त नहीं हुआ है.