✍️परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा के भोपतपुरा स्थित जनवितरण के केरोसिन डिपो में गुरुवार को चोरी कर रहे एक युवक को पकड़ डिपो संचालक ने पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार युवकी पहचान मिस्करही के युवक भुआली मियां के रूप में हुई है। बताया जाता है कि गिरफ्तार युवक गैलन (डिब्बा) में टंकी से केरोसिन निकाल रहा था। तभी किसी ने सूचना डिपो संचालक सह वितरक सूर्यनारायण प्रसाद को दी। सूचना मिलते ही डिपो संचालक वहां पहुंच युवक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया तथा साथ ही उन्होंने उक्त युवक के विरुद्ध प्राथमिक के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने कहा है कि एक युवक द्वारा उनके डिपो की टंकी से गैलन में तेल निकालता देख किसी ने उन्हें सूचित किया।
जब वह पहुंचे तो युवक को गैलन में निकाले गए तेल के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। जबकि दो अन्य युवक फरार हो गए। जब स्टाक जांच की गई तो जानकारी मिली कि 8186 लीटर तेल की चोरी की जा चुकी थी। उन्होंने आशंका जताई है कि डिपो से तेल चोरी युवक के द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। बता दें कि इस डिपो से जन वितरण प्रणाली दुकान को केरोसिन उपभोक्ताओं को वितरण के लिए आपूर्ति की जाती है। पिछले कुछ महीने से केरोसिन उठाव में जन वितरण दुकानदार रुचि नहीं दिख रहे हैं। इस कारण डिपो की टंकी में केरोसिन का स्टाक अधिक हो गया था। वहीं चोरी की इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।