महाराजगंज: स्वच्छता कर्मियों ने अपनी मांगों को ले प्रदर्शन किया

0
pardarsan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के तक्कीपुर पंचायत भवन परिसर के रविवार को मांगों को ले स्वच्छता कर्मियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कूड़ा उठाव ठेला चालक, आटो चालक व स्वच्छता कर्मी शामिल थे। उनका कहना था कि पंचायत में कचरा प्रबंधन इकाई बनने के बाद हमलोगों को रखा गया। एक वार्ड में ठेला चालक सहित दो स्वच्छता कर्मियों को बहाल किया गया, लेकिन अब हटाया जा रहा है। स्वच्छता कर्मियों ने कहा कि एक वार्ड में एक ही स्वच्छता कर्मी रहेंगे। स्वच्छता कर्मी अवध बिहारी राउत, शैलेंद्र रावत, दाहारी भर, मनोज राम, शमशेर मियां, संतोष राम, मुस्लिम मियां, धनंजय माझी, अरुण महतो, लक्ष्मण महतो, सत्येंद्र मांझी, लक्षमण मांझी, बबन मांझी, राजेंद्र राउत, ओमप्रकाश राम, सुरेश प्रसाद, भगवान राम, विशाल कुमार, विजेंद्र पांडेय, वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि पंचायत में कचरा प्रबंधन इकाई के उद्घाटन के बाद एक वार्ड के लिए दो स्वच्छताकर्मी बहाल किए गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसमें एक व्यक्ति ठेला चालक ले रूप में व एक कूड़ा उठाव कर्मी के रूप में बहाल हुए। इस तरह पंचायत के कुल 16 वार्डों में 32 स्वच्छता कर्मी के साथ एक आटो चालक की बहाली हुई। इसके एवज में तीन हजार रुपये प्रतिमाह मिलता है, लेकिन नए नियम के अनुसार अब एक वार्ड में एक स्वच्छताकर्मी रहेंगे। इसके बाद आधा स्वच्छताकर्मियों के सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गई है। स्वच्छताकर्मियों ने बताया कि सरकार की मनमानी नहीं चलने देंगे। नए नियम को वापस लेने तक पंचायत में कूड़े उठाव नहीं होने देंगे।

मुखिया माधुरी राय व प्रतिनिधि सुनील राय ने बताया कि एक वार्ड में एक स्वच्छता कर्मी को रखने के नए नियम से स्वच्छताकर्मी आक्रोशित हैं। उन्हें अपने रोजी-रोटी पर संकट दिख रहा है। नए नियम के खिलाफ स्वच्छताकर्मियों ने कूड़े उठाव का बहिष्कार कर दिया है। सभी 16 वार्डों में कूड़े का उठाव नहीं हो रहा है। इस कारण पंचायत में कूड़े का अंबार लग गया है। इस संबंध में बीडीओ डा. रवि रंजन ने कहा कि एक वार्ड में एक ही स्वच्छताकर्मी को रखने का आदेश सरकार ने जारी कर दिया है। सरकार के आदेश से पंचायतों में एक वार्ड में एक ही स्वच्छता कर्मी रखे जा रहें हैं।