महाराजगंज में राज्यपाल के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का डीएम, एसपी व सांसद ने लिया जायजा

0

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के प्रस्तावित 15 जनवरी के दौरे को लेकर महाराजगंज के बंगरा ग्राम का सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में आयोजनकर्ता को मिनट टू मिनट तैयार करने के लिए कहा गया साथ ही मंच पर बैठने वाले गणमान्य व्यक्ति और माननीय से मिलने वाले लोगों तथा स्वतंत्रता सेनानी के परिजन आदि का नाम अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज के माध्यम से जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा मंच के सामने स्थित डी एरिया का बैरिकेटिंग कराने तथा इसकी जांच एवम प्रमाणपत्र के लिए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2024 01 08 at 8.13.20 PM 1

डीएम द्वारा उक्त अवसर पर आने वाले वाहनों के लिए उपयुक्त पार्किंग स्थल का चयन करने तथा उसका बैरिकेटिंग करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी महाराजगंज को दिया गया. कार्यक्रम स्थल के उपयुक्त स्थानों पर सीसीटीवी का अधिष्ठापन कराने के साथ ही एक कंट्रोल रूम तथा कार्यक्रम स्थल बंगरा ग्राम तक जानेवाले मार्ग की अच्छी साफ सफाई कराने, पुस्तकालय भवन के सामने स्थित राजकीय कन्या विद्यालय बंगरा की बेहतर साफ सफाई कराने निर्देश दिया गया.इस अवसर पर अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी , भूमिसुधार उपसमाहर्ता महाराजगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महाराजगंज, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल,प्रखंड विकास पदाधिकारी महाराजगंज एवम अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे.