परवेज अख्तर/सिवान: रेलवे सुरक्षा बल, अपराध आसूचना शाखा छपरा व राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ट्रेन नंबर 05444 मऊ-सिवान डाउन सवारी गाड़ी से शराब बरामद करते हुए दो महिला समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। सभी के विरुद्ध प्राथमिकी करते हुए न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के करकट मधवापुर निवासी रुपम कुमार, यूपी के देवरिया के बनकटा थानाक्षेत्र के सोहनपुर बाजार धनुआ टोला निवासी राकेश कुमार, समस्तीपुर के ताजपुर थानाक्षेत्र के हिंदवाड़ा जितवार निवासी राकेश कुमार, ताजपुर नामकुम थानाक्षेत्र के लेसवा निवासी उसव देवी व चकलालसे थानाक्षेत्र के लाडवा निवासी टूना देवी के रूप में हुई है।
बरामद शराब की अनुमानित कीमत 85 हजार रुपये आंकी जा रही है। इस संबंध में एसआई संजय पांडेय ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन के प्लेटफार्म पर आगमन पर निगरानी के दौरान उक्त गाड़ी के कोच से शराब के साथ पांच तस्करों को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ के बाद बिहार मद्य निषेध व उत्पाद, संशोधित अधिनियम 2018 की धारा 30ए के तहत प्राथमिकी की गई। कार्रवाई में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक ब्रज भूषण सिंह, शैलेंद्र कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल फणींद्र नाथ शुक्ला, देवेंद्र कुमार गुप्ता, अपराध आसूचना शाखा के मिथलेश कुमार शुक्ला, जीआपी के उप निरीक्षक नन्हे पासवान, अजय कुमार मिंज व सिपाही मुकेश राणा शामिल थे।