भगवानपुर हाट: पदाधिकारियों ने किया बड़कागांव पंचायत में विद्यालय सहित अन्य संस्थाओं का औचक निरीक्षण

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर सीओ रणधीर कुमार ने गुरुवार बड़कागांव पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाह टोला बलहां, बड़कागांव पैक्स, आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण से पंचायत क्षेत्र के विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में हड़कंप देखा गया । राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाह टोला बलहा में कड़ाके की ठंड के बीच भी 300 में 200 से अधिक बच्चों की उपस्थिति थी, वहीं आठ शिक्षकों में सात शिक्षक उपस्थित थे। सीओ ने बताया कि विद्यालय निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका मंजू कुमारी, मुकेश कुमार, प्रियंका कुमारी, मनोज राम, श्रुति कुमारी आदि शिक्षक उपस्थित थे जबकि एक शिक्षिका शबनम खातून अवकाश पर थीं। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 37 के निरीक्षण के दौरान मात्र 13 बच्चे उपस्थित पाए गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने बताया कि यह केंद्र भाड़े के एस्बेस्टस के शेड में संचालित हो रहे हैं जो सुरक्षा की दृष्टिकोण से उचित नहीं है। बड़कागांव पैक्स की जांच के दौरान सात लाट धान क्रय के लक्ष्य के विरुद्ध में मात्र दो लाट धान क्रय किए जाने की बात बताई। वहीं दूसरी ओर बीडीओ डा. कुंदन ने बनसोही पंचायत भवन में तैनात कार्यपालक सहायक पर स्थानीय लोगों एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा कार्य संपादन के लिए पैसा लेने तथा नियमित नहीं आने की शिकायत पर जांच पड़ताल की तथा शिकायत के आलोक में कार्यपालक सहायक राकेश कुमार से स्पष्टीकरण मांगा। इस दौरान बीडीओ ने कई योजनाओं की जांच भी की। बीडीओ ने बताया कि पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता जयकिशोर सिंह को उचित दर पर सही वजन के साथ सभी उपभोक्ताओं को सामान देने की हिदायत दी गई है। उन्होंने पंचायत के नल जल योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों की भी जांच की।