जीरोदेई: शिक्षक के निधन पर शोक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरोदेई प्रखंड के विजयीपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक रामकृपाल सिंह का निधन शनिवार हो गया। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर समाजसेवी और सनातन चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय महासचिव ई. प्रमोद कुमार मल्ल ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राम कृपाल सिंह शिक्षक होने के साथ-साथ सकारात्मकता के साथ समाज को सही दिशा देने कार्य करते थे, जो हमेशा याद रखा जाएगा। इस मौके पर प्राचार्य केके सिंह, दुर्गा प्रताप उर्फ पप्पू सिंह, प्रशांत कुमार, उपेंद्र श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, राजकिशोर सिंह, हरिकांत सिंह, रामेश्वर सिंह, शिवजी यादव, पूर्व मुखिया उमेश मल्ल आदि ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं दूसरी ओर भाजपा पचरुखी मंडल अध्यक्ष संतोष आडवाणी के बड़े भाई वीरेंद्र प्रसाद के आकस्मिक निधन पर उनके पैतृक निवास पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वीरेंद्र कुमार भारतीय जनता पार्टी के अनुशासित व समर्पित कार्यकर्ता थे। उनका निधन संगठन के लिए एक अपूरणीय क्षति है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल स्वजनों के साथ हैं। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।