दरौंदा: प्रमुख व उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज होगी चर्चा

0

बीडीओ ने पत्र जारी कर दी जानकारी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए गुरूवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक होगी. बता दें कि प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख द्वारा बैठक की तिथि निर्धारित करने का समय सीमा समाप्त होने के बाद बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक की तिथि निर्धारित की थी. इस संबंध में बीडीओ ने बताया था कि प्रखंड प्रमुख विनय कुमार सिंह एवं उप प्रमुख सुशांति देवी पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद अब इस पर चर्चा के लिए 29 फरवरी को प्रखंड मुख्यालय स्थित सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के सभागार में बैठक की तिथि निर्धारित की गई थी.प्रमुख विनय कुमार सिंह के विरुद्ध पूर्व में 16 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लगाया था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके बाद फिर 16 पंचायत समिति सदस्यों ने पंचायत समिति सदस्य गुड़िया सिंह के नेतृत्व में 29 दिसंबर 2023 को प्रखंड प्रमुख विनय कुमार सिंह एवं उप प्रमुख सुशांति देवी पर कई आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लगाया था. जिसके बाद से ही बैठक की तिथि निर्धारित करने के लिए इन पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा मांग की जा रही थी, जहां मामला उच्च न्यायालय पटना तक जाने के बाद फिर जिला के डीएम को अविश्वास प्रस्ताव का मामला निपटाने के लिए निर्देशित किया गया था. इस दौरान पंचायती राज अधिनियम के नियमानुसार प्रखंड प्रमुख विनय कुमार सिंह एवं उप प्रमुख सुशांति देवी के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक की तिथि निर्धारित करने का समय सीमा समाप्त होने के बाद बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी ने 20 फरवरी को पंचायत समिति सदस्यों को पत्र देकर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक की तिथि 29 फरवरी निर्धारित की थी.