परवेज अख्तर/सिवान: नगर परिषद के द्वारा 5 मार्च को आयोजित साधारण बैठक को स्थगित करने को ले पार्षदों ने नगर परिषद के मुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखा है.वार्ड पार्षद चमन आरा, शहाबुद्दीन सिद्दीकी सहित अन्य ने पत्र लिखकर कहा है कि गत बैठक की संपुष्टि मनमाने तरीके से कराया जाता है. साथ ही अनेकों बैठक की संपुष्टी नहीं करायी गयी है. साथ ही कहा है कि 27 फरवरी को सशक्त स्थायी समिति की बैठक की संपुष्टी रखा गया है जबकि अनेकों पूवर्प की सशक्त स्थायी समिति की बैठक बोर्ड में नहीं रखा गया है.
पार्षदों ने कहा है कि ऐसी सूचना मिली है कि 27 फरवरी को सशक्त स्थायी समिति की पारित प्रस्ताव पर उपस्थिति समिति के द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया गया है. करोड़ों रूपये की खरीदारी नियम के विरूद्ध निर्णय लिया गया है. 27 फरवरी को सशक्त स्थायी के पारित प्रस्ताव बोर्ड के बैक 5 मार्च के पूर्व किसी पार्षदों को उपबल्ध नहीं कराया गया है. बैठक के लिये स्ट्रीट लाइट खरीदने का एजेडा रखा गया है जबकि विभाग के तरफ से स पर रोक लगा दिया गया है. आवेदन के माध्यम से मांग किया गया है कि साधारण बैक को स्थगित करते हुये नगर पालिका अधिनियम के तहत बैठक बुलायी जाये.