सिवान: आयुष्मान कार्ड के आवेदकों की संख्या एक लाख के पार, अभियान चलाकर ऑनलाइन भरे जा रहे फार्म

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सोमवार को भी राशन दुकानों पर कार्ड बनवाने के लिये उपभोक्ताओं की कतार लगी रही.शासन के प्राथमिकता के इस कार्यक्रम को लेकर डीएम मुकुल कुमार गुप्ता प्रत्येक दिन प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं. प्रशासन की कोशिश है कि राशन के कोई भी लाभार्थी वंचित न रह जायें.आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रूपये तक निःशुल्क चिकित्सा प्रदान करने की व्यवस्था है. राज्य सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को संम्पूर्ण रूप से स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के क्रम में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रविवार की देर शाम तक प्रखंडों में कुल 101889 पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड का निर्माण कार्य किया गया है.जिसमें बड़हरिया में 8865, हुसैनगंज में 7201, सीवान सदर में 7242, भगवानपुर में 6506, गोरेयाकोठी में 6706, जिरादेई में 5953, महाराजगंज में 5137, आन्दर में 4932,पचरुखी में 4708, गुठनी में 4775, हसनपुरा में 4688, दरौंदा में 4946, दरौली में 4383, रघुनाथपुर में 4132, सिसवन में 3903, नवतन में 3763, बसंतपुर में 3721, लकड़ीनवीगंज में 3606, मैरवा में 2818 कार्ड जारी किया गया.