विश्व शौचालय दिवस पर आयोजित होगी प्रतियोगिता

0
world toilet day

परवेज अख्तर/सिवान : आगामी 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसकी तैयारी लेकर 16 नवंबर को उपविकास आयुक्त सभी बीडीओ, डीपीओ व डीईओ के साथ बैठक करेंगे। सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ को प्रत्येक पंचायत में एक की दर से 300 फलैक्स बैनर जिला जल एवं स्वच्छता समिति से प्राप्त कर प्रत्येक पंचायत के नोडल को उपलब्ध कराएंगे। जिला परिषद परिसर में स्कूली बच्चों द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरण विषय पर साढ़े दस बजे से चित्रांकन प्रतियोगिता होगी। इसमें निजी, केंद्रीय, जवाहर नवोदय व कस्तुरबा गांधी स्कूल के छह वर्ष से लेकर आठ वर्ष बच्चे-बच्चियां अपने शिक्षक के साथ भाग लेंगे। एक नवंबर को आयोजित पत्र लेखन एवं चित्रांकन प्रतियोगिता में सहभागी रहे बच्चों के द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। साथ ही चित्रांकन एवं पत्र लेखन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। तैयारी को लेकर सभी नोडल, बीडीओ, बीपीएम, जन वितरण प्रणाली, जीविका, मुखिया के साथ प्रखंडों में बैठक करेंगे। उस दिन स्कूलों में प्रभात फेरी,हाथ धुलाई कार्यक्रम मध्य विद्यालयों में कराने का निर्देश दिया गया है। वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, टोला सेवक, तालिम मरकज, पंचायत कर्मी, जीविका दीदी बच्चों के साथ पदयात्रा उस दिन करेंगे। साथ ही 30 नवंबर तक खुले में शौच से मुक्त करने का संदेश लोगों के बीच प्रेषित करेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पंचायतों में चलेगा गड्ढ़ा खोदो अभियान

आगामी 20 से 23 नवंबर तक सभी पंचायतों में गड्ढा खोदो तथा 27 नवंबर तक शौचालय से वंचित घरों में शौचालय निर्माण पूर्ण कराने का अभियान चलाया जाएगा। सभी बीडीओ अपने स्तर से प्रत्येक सहायक नोडल पदाधिकारी व पंचायत कर्मियों के साथ शौचालय निर्माण कार्य को पूरा कराएंगे।