परवेज अख्तर/सिवान: महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को ले जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने संयुक्त रुप से की। इस दौरान पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही समिति के सदस्यों से सुझाव भी लिए गए। अधिकारीद्वय द्वारा शांति समिति के सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वे आमलोगों को महाशिवरात्रि पर्व को आपसी भाइचारे, शांति पूर्वक एवं सौहार्दपूर्वक मनाने हेतु प्रेरित करें। सदस्यों द्वारा बताया गया कि निर्धारित मार्ग से ही शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा के दौरान डीजे एवं हाथी पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने कहा कि शांति समिति के सदस्यों की जिम्मेवारी काफी बढ़ गई है, जो अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करते रहे कि अच्छे माहौल में महाशिवरात्रि पर्व मनाए। साथ ही शांति समिति के सदस्यों को शोभा यात्रा के संवेदनशील स्थानों पर उपस्थित रहने की अपील की। शिव बरात के दौरान किसी भी तरह के अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है। बैठक में उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारीगण, थानाध्यक्ष सहित शांति समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित थे।