परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मीरजुमला गांव के एक बगीचे में बुधवार को स्थानीय लोगों ने एक युवक का पेड़ से प्लास्टिक के पाइप से लटका शव को देखा। इस घटना होते ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। शव की पहचान सारण के अमनौर थाना क्षेत्र के बालडीहा निवासी लाल मोहम्मद के पुत्र सोहरद्दीन अली के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मीरजुमला गांव में बुधवार की सुबह ग्रामीण किसी से काम गए थे तभी एक शीशम के पेड़ पर प्लास्टिक के पाइप से लटकता एक युवक का शव दिखाई दिया। शव मिलने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थाल पर एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाने को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल, एसआइ शैलेश सिंह दलबल के साथ पहुंच घटना की जानकारी ली तथा शव को पेड़ से नीचे उतारा शव की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ की। शव की पहचान नहीं होने पर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल तथा बंधन बैंक का एक कार्ड भी बरामद की है। इसके कुछ ही देर बाद कुछ लोग रोते बिलखते थाना पहुंचे और अपने को मृतक का स्वजन बताते हुए कार्रवाई की मांग की। मृतक की पहचान सारण अमनौर थाना के बालडीहा निवासी लाल मोहम्मद के पुत्र सोहरद्दीन अली के रूप में हुई है। स्वजनों ने बताया कि सोहरद्दीन एक दिन पूर्व मंगलवार को अपने ससुराल महाराजगंज थाना क्षेत्र के चकमहम्मदा आया था। इसकी शादी पांच वर्ष पूर्व तालाबुद्दीन की पुत्री अयासा खातून से हुई थी। इससे उसे एक तीन वर्ष की पुत्री भी है। मृतक केरला में मजदूरी करता था जहां से करीब तीन सप्ताह पूर्व घर आया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
ससुराल से मात्र तीन किलो मीटर की दूरी पर मिला शव
मृत युवक की पहचान होने पर चर्चा का बाजार गर्म है कि रात में ससुराल आए युवक का शव ससुराल से करीब तीन किलोमीटर दूर पर मिलना हत्या है या आत्महत्या है। चर्चा की माने तो युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है, जो जमीन से नीचे सटा हुआ था। मात्र तीन किलोमीटर की दूरी ससुराल जहां वह अपने पत्नी और पुत्री से मिलने आया था, लेकिन घटना की सूचना पर भी पत्नी सहित ससुराल का कोई भी सदस्य शव को देखने तक नहीं आया है, जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
पिता ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के पिता सारण के अमनौर थाना क्षेत्र के बालडीहा निवासी लाल महम्मद ने पुलिस को बताया कि उसके पुत्र की हत्या की गई। हत्यारे हत्या का साक्ष्य मिटाने के लिए गांव के सीमा भगवानपुर थाना क्षेत्र के मीरजुमला में लाकर एक पेड़ से शव को लटका दिया है। उन्होंने बताया कि उसका पुत्र घर का कमाऊ सदस्य था।