परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर श्रद्धालु भगवान शिव को अरघा के माध्यम से जलाभिषेक करेंगे। मंदिर में अरघा लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। अरघा के माध्यम से उनका जल सीधे शिवलिंग पर गिरेगा। मंदिर के अंदर महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग अरघा की व्यवस्था की गई है। पुरुषों को अरघा में जल चढ़ाकर पश्चिम के रास्ते बाहर निकलने तथा महिलाओं को जलाभिषेक के बाद उत्तरी गेट से निकलने की व्यवस्था की गई है। कमलदाह सरोवर से लेकर मंदिर तक पुरुष एवं महिला पुलिस बल की तैनाती की गई है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर से लेकर बाहर तक जगह-जगह मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। कमलदाह सरोवर से लेकर मंदिर के मुख्य गेट तक महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग कर आने जाने के लिए सुगम रास्ता बनाया गया है ताकि श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलाभिषेक करने एवं बाहर निकलें। वहीं दूसरी ओर मंदिर के चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है। विश्वकर्मा मंदिर, पंचायत सरकार भवन, व्यापार मंडल गोदाम, हनुमानगढ़ी के समीप बैरिकेडिंग की गई है ताकि बड़ी गाड़ियां मेले में प्रवेश नहीं करे। प्रत्येक बैरिकेडिंग की जगह मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है।