सिवान: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज, आंदर समेत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में शनिवार को शिविर लगाकर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान महिलाओं का बीपी, शुगर, सीबीसी, एचबीएसएजी, एचसीवी, एचआइवी, हीमोग्लोबिन, वजन आदि की जांच की गई। साथ ही उन्हें खान-पान, दवा, समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने के लिए कई परामर्श दिए गए। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मनोज कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक एसरारुल हक की देखरेख में 189 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श दिए गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मौके पर डा. अंजुम परवीन, डा. नीरज कुमार, डा. कामेश्वर पांडेय, एलटी दीपक कुमार, सत्येंद्र पांडेय, डाटा आपरेटर प्रदुम्न कुमार आदि उपस्थित थे। वहीं आंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अध्यक्षता डा. दीपक कुमार की देखरेख में करीब 68 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। इस मौके पर संजय कुमार शंशाक, प्रीतम कुमार, संतोष कुमार, गुड्डू सिंह, मधुरेंद्र कुमार, सतीश कुमार समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। इसके अलावा बसंतपुर, दारौंदा, गुठनी, हसनपुरा, सिसवन समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।