परवेज अख्तर/सिवान: शहर में ट्रैफिक पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। जगह-जगह पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है ताकि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लोगों को खरीदारी करने में कोई परेशानी ना हो। गुरुवार को दर्जनों वाहनों से 45 हजार रुपया का चालान काटा गया। यातायात थानाध्यक्ष अभय नंदन कुमार ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने शहर में चौकसी बढ़ा दी है। गुरुवार को शहर में वाहनों से 45 हजार रुपए का चालान काटा गया। वहीं शहर में जाम से निजात को यातायात पुलिस ने अभियान चलाया। बाजार में दुकानों के बाहर रखे सामान को दुकानदारों से हटवाया गया।
वहीं सड़क किनारे अव्यवस्थित खड़े वाहनों को ठीक से रखवाया और दोपहिया, चार पहिया वाहनों के साथ ही ट्रिपल लोड बाइक सवार को पकड़ उन पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा बेतरतीब तरीके से सड़क पर खड़ी कई आटो व बाइक को जब्त कर थाना भेजा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शहर में जाम की समस्या को देखते हुए जेपी चौक से पीदेवी मोड़ तक और बाबुनिया मोड़ से स्टेशन मोड़, अस्पताल रोड, थाना मोड़ से डीएवी मोड़ तक सडक के किनारे लगे वाहन और दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। वहीं लोगों को यह चेतावनी दी गई की यदि पुनः सड़क किनारे वाहन खड़े मिले और दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया तो जुर्माना वसूला जाएगा।