गुठनी: नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की तैयारी पूरी, कलश यात्रा कल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के मैरीटार स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गई है। यह जानकारी देते हुए यज्ञाचार्य पंडित विनय दुबे ने बताया कि नौ अप्रैल को कलश यात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा। उसी दिन शाम मंडप प्रवेश, 10 अप्रैल को मंडप पूजन एवं वेदी पूजन,11 अप्रैल को अरणी मंथन कर हवन किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मंदिर में स्थापित होनेवाली मां दुर्गा की प्रतिमा का संस्कार जैसे जलाधिवास, 12 अप्रैल को अन्नाधिवास, 13 अप्रैल को वस्त्राधिवास व पुष्पाधिवास, 14 अप्रैल को शय्याधिवास, धुपधिवास एवं फलाधिवास,15 अप्रैल को शिखरध्वज पूजन 16 अप्रैल को अचल प्राण प्रतिष्ठा, महाशृंगार एवं महाआरती तथा 17 अप्रैल को महायज्ञ की पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण किया जाएगा।

इस दौरान प्ररत्येक दिन वृंदावन की प्रसिद्ध शिवराज महाराज की रामलीला व रासलीला तथा कथावाचक स्वामी प्रज्ञानंद महाराज द्वारा राम कथा का मंगल गायन किया जाएगा। इस मौके पर निअंकु राय, चंद्रप्रकाश दुबे, संदीप सिंह, विंध्याचल सिंह, शेषनाथ सिंह आदि उपस्थित थे।