गुठनी: प्रशासन ने किया डीजे जब्त, नहीं निकली शोभा यात्रा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के चीताखाल में बुधवार को शोभा यात्रा के दौरान डीजे बजने की सूचना पर प्रशासन पहुंच डीजे-साउंड जब्त कर ली। इसके बाद इसके बाद युवाओं में काफी आक्रोश देखा गया। इस दौरान प्रशासनिक कार्रवाई के डर से गुठनी व चीताखाल के युवाओं ने शोभा यात्रा नहीं निकालने का निर्णय लिया। लोगों का आरोप था कि शोभा यात्रा नहीं निकालने की सूचना पर भी प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता एवं समिति सदस्यों से कोई वार्ता नहीं की गई। इससे लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी गई। वहीं जुलूस देखने आए लोग निराश होकर लौट गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दो दिन पूर्व बाबा साहब की जयंती पर डीजे के साथ जुलूस निकाली गई थी, लेकिन पुलिस मौन रही। इस संदर्भ में सीओ विकास कुमार ने बताया कि ज्योहीं हमेें इस मामले की जानकारी हुई नगर पंचायत के मुख्य पार्षद व प्रखंड प्रमुख से वार्ता कर समिति सदस्यों से शोभा यात्रा निकलवाने की अपील की। सीओ ने यह भी बताया कि हमने थानाध्यक्ष से भी वार्ता कर पब्लिक के साथ सामंजस्य बैठाकर शोभायात्रा निकलवाने की बात कही है।