परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के करसौत स्थित शिव मंदिर में आयोजित अचल प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ को ले गुरुवार को हाथी-घोड़े व बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। आचार्य कमलाकांत ओझा के नेतृत्व में कलश यात्रा करसौत, पिनर्थु खुर्द, भोज छपरा, रामजी छपरा, बोधा छपरा होते हुए बिकोड़ी तालाब पहुंची जहां वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ जल भरा गया।
उसके बाद कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची जहां आचार्यों द्वारा महायज्ञ का शुभारंभ कराया गया। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा ऊं नमः शिवाय, हर हर महादेव के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। यज्ञ समिति के सदस्य रामकृष्ण सिंह, मुरारी सिंह, करीमन सिंह, अंकित सिंह ने बताया कि रात में अयोध्या से पधारे कथावाचक अर्चना मणि पराशर द्वारा रामकथा का श्रवण कराया जाएगा। महायज्ञ की पूर्णाहुति 21 अप्रैल को हवन पूजा के साथ की जाएगी। इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।