परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया नगर पंचायत के सभी वार्डों में मच्छर से बचाव के लिए मुख्य पार्षद रुखसाना परवीन की देखरेख में फांगिंग कराया गया। साथ ही नगर पंचायत के थाना चौक, जामो चौक पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है। इससे लोगों को शुद्ध पेयजल मिलनी शुरू हो गई है। इस मौके पर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होने से लोगों में काफी खुशी देखी गई।
विज्ञापन

















