परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर मंगलवार को हुई अगलगी में करीब दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस घटना के दौरान अफरातफरी मच गई। बाद में ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। पीड़ितों में बड़कागांव निवासी विनोद बैठा, संतोष बैठा और शंकर बैठा शामिल हैं। पीड़ित संतोष बैठा ने बताया कि घर में सुबह महिलाएं खाना बना रही थीं, तभी चूल्हे से उड़ी चिंगारी से झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई। अभी स्वजन व ग्रामीण कुछ समझ पाते आग विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते विनोद बैठा व शंकर बैठा की झोपड़ी को भी अपने आगोश में ले लिया। इस घटना में घर में रखे अनाज, कपड़ा, आभूषण, बिस्तर समेत करीब दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई।
बाद में ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। वहीं कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से कृषि प्रक्षेत्र में लगे कई फलदार पेड़ झुलस गए। कृषि विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डा. अनुराधा रंजन कुमारी ने बताया कि इस अगलगी में करीब 70 अमरूद के पौधा झुलस गए हैं जिसकी कीमत करीब 25 हजार है। घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना के कुछ ही देर में अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंच आग पर काबू पाई। वहीं सीओ धीरज कुमार पांडेय ने बताया कि बड़कागांव में अगलगी की घटना की जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को निर्देश दिया गया है।