परवेज अख्तर/सिवान: जिले में में उमस भरी गर्मी के बीच बिजली की हो रही अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान हैं। बिजली की आपूर्ति में ऐसे समय में अनियमित हुई है जब आसमान से सूर्य आग उगल रहा है। प्रखंड के जामो बाजार के लोग तो और भी परेशान हैं। जामो निवासी राजेश गुप्ता, टिंकू मोदनवाल, कौशर अली, संतोष गुप्ता, राजेश शर्मा, फिजु आलम आदि ने बताया कि जामो बाजार थाने के पीछे लगे ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक लोड दे दिया गया है। बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार समस्या से अवगत कराने के बावजूद आश्वासन के सिवा समस्या का समाधान नहीं किया गया।
ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड होने के कारण बार-बार फ्यूज उड़ने की समस्या सामने आती है। ऐसे समय में जब दिन में तापमान 43 डिग्री तक पहुंच रहा है, रोजाना 10 से 15 बार फ्यूज उड़ने की घटना हो रही है। वहीं क्षेत्र में जर्जर तारों से ही बिजली की आपूर्ति की जाती है। बाजार में कई बार तार टूटने की घटना हो चुकी है। सबकुछ जानने के बाद भी कंपनी के अधिकारियों का एक ही जवाब होता है कि जल्द ही समस्या का निदान होगा जबकि यह जवाब सुन क्षेत्र के लोगों के कान पक गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले चंदौली से जामो बाजार की बिजली आपूर्ति होती थी, जो अब डुमरा से होने लगी। रात में भी आपूर्ति बाधित होने से लोग परेशान हैं।