बड़हरिया: मक्का फसल की कटनी करा उत्पादन किया गया आकलन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगावा पंचायत के चैन छपरा गांव में रविवार को प्रयोगकर्ता संजीव कुमार श्रीवास्तव, किसान सलाहकार जयराम कुमार द्वारा सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह की उपस्थिति में बाबूजान अली और मोसाहेब अली की खेत में मक्का फसल की कटनी करा उत्पादन का आकलन किया गया। जानकारी के अनुसार बाबूजान अली एवं मोसाहेब अली की खेत में 10 मीटर लंबाई और पांच मीटर चौड़ाई में रबी मक्का फसल की कटाई कराई गई। कटनी के बाद बाबूजान अली की खेत में 124 मक्का की बाली और हरा दाना 18.600 किलोग्राम और मोसाहेब अली की खेत में 148 मक्का की बाली और हरा दाना 20.900 किलोग्राम उत्पादन स्वरूप प्राप्त किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सहायक तकनीकी प्रबंधक ने बताया कि मक्का फसल कटनी से पहले खेत के दक्षिण-पश्चिम कोने से खेत की लंबाई और चौड़ाई मापी जाती है। कटाई किए गए क्षेत्र के मक्के की बाली की गिनती की जाती है। फिर बाली में से दाना निकालकर बोरे में भरकर हरा दाना का वजन किया जाता है, फिर मक्का बोरे सहित सात दिन सूखने के लिए रख दिया जाता है और सात दिन बाद फिर सूखा दाना का वजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि एक पंचायत में पांच जगह कटनी कराई जाती है। पांच जगहों के उत्पादन का अनुपात निकाल कर पंचायत में उत्पादन का आकलन किया जाता है। अगर उत्पादन निर्धारित वजन से कम हुआ तो किसान को फसल बीमा सहित अन्य लाभ मिलता है। साथ में इस वर्ष कुल कितना उत्पादन हुआ इसका भी पता चल जाता है। इस मौके पर मो. जान, दशरथ महतो, साहेब जान, रजिया खातून, मो. बानी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।