परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के विभिन्न गांवों में स्वीप कार्यक्रम के तहत बीएलओ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता पर्ची वितरण एवं मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न गांवों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची का वितरण किया गया। साथ ही मतदाताओं को वोट के महत्व की जानकारी देते हुए 25 मई को मतदान के लिए जागरूक किया गया।
वहीं बीएलओ एवं कर्मियों ने शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।