परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव के समीप बगीचा में बुधवार की दोपहर रघुनाथपुर-दरौली मुख्य मार्ग पर मजदूरों से भरी एक सवारी गाड़ी चालक के नियंत्रण खो देने से पलट गई। इस कारण गाड़ी में सवार डेढ़ दर्जन मजदूर घायल हो गए। घटना के बाद आस पास के ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी मजदूरों को घर भेज दिया गया। वहीं घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले गाड़ी के चालक ने कुछ लोगों की मदद से गाड़ी को सीधा कर लिया और गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के वैश्य बारी गांव से हर दिन मैरवा स्टेशन के मालगोदाम में रैक में लगे मालगाड़ियों के बोगी से माल को अनलोड करने जाते हैं। बुधवार को भी सभी उक्त गाड़ी पर सवार होकर जा रहे थे कि इसी दौरान चालक ने आदमपुर गांव पास नियंत्रण खो दिया। जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। पलटने के दौरान गाड़ी के चारों चक्के ऊपर हो गए। घायल मजदूरों का कहना था कि गाड़ी के पीछे तरफ एक दर्जन से अधिक कुदाल वाला ख़ंजर था, लेकिन गाड़ी पलटने के दौरान कोई उससे हताहत नहीं हुआ। इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि किसी घायल मजदूर ने थाना में शिकायत नही किया है। अगर घायलों द्वारा शिकायत की जाएगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घायल मजदूरों में वैश्य बारी निवासी गया बीन, चंद्रमा यादव, दिनेश बीन, उमेश बीन, द्वारिका बीन, धर्मेंद्र गोंड, रामायण बीन, सुरेंद्र बीन, मनोज पटेल, नागेंद्र गोंड, जई बीन, हरेराम बीन,नेउर बीन, परमेश्वर पटेल, मुन्ना बीन,भोलू पटेल, पिंटू बीन, मुन्ना बीन शामिल हैं।
मजदूरों से भरी सवारी गाड़ी पलटी, डेढ़ दर्जन घायल
विज्ञापन