✍️परवेज अख्तर/सिवान: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देश पर सभी सरकारी विद्यालय 16 मई से सुबह छह बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक संचालित हो रहे हैं। इस कारण जहां शिक्षक सहित बच्चे बीमार हो रहे हैं। इस दौरान कई शिक्षक विद्यालय जाने के जल्दबाजी में दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं, लेकिन शिक्षा विभाग का फरमान अडिग है। वहीं विद्यालय की समय सारणी को लेकर अभिभावकों में भी नाराजगी देखी जाती है।
जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक के लिए बच्चों को मध्याह्न भोजन की व्यवस्था की गई है, जबकि कक्षा नौ से 11 तक के बच्चों के लिए के लिए मध्याह्न भोजन की व्यवस्था नहीं है। इस कारण इन बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शिक्षक मोहन कुमार, अवधेश कुमार, निजामुद्दीन, सोहन कुमार, संतोष कुमार, सीमा कुमारी, नेहा सिंह आदि ने शिक्षकों ने विभाग से समय सारणी में परिवर्तन की मांग की है।