- सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा मतदान
- 55 मंगलामुखी(किन्नर) भी करेंगे मतदान
✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
18वीं लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के लिए 25 मई को मतदान होना है। ऐसे में मतदान की तिथि के 48 घंटे पूर्व यानी गुरुवार की शाम पांच बजे 18 सिवान लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का शोर थम गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि सिवान संसदीय लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1873 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां 18 लाख 96 हजार 512 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।इसमें नौ लाख 87 हजार 808 पुरुष, नौ लाख आठ हजार 649 महिला व 55 मंगलामुखी मतदाता लोकतंत्र निर्माण के लिए वोट करेंगे।
सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा मतदान :
25 मई को सिवान लोकसभा संसदीय क्षेत्र के छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र यथा 105 सिवान सदर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, 106 जीरादेई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र,107 दरौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, 108 रघुनाथपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र,109 दारौंदा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तथा 110 बड़हरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के अनुसार 25 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।विधानसभावार बनाया गया है जिला नियंत्रण कक्ष जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने संयुक्त रुप से कहा कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। डीएम ने बताया कि शहर के आंबेडकर भवन स्थित संवाद कक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। इसको लेकर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक़्ति भी कर दी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है।इसके लिए तीन पालियों में कर्मचारी तैनात किए गए हैं।यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा। इसपर निर्वाचन से संबंधित कोई भी शिकायत, सुझाव या आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित सूचना दी जा सकती है।
शिकायतों का होगा त्वरित निवारण :
डीएम ने बताया कि इस कंट्रोल रूम से जिले के सभी छह विधानसभा के मतदान की सूचना का आदान-प्रदान होगा। कहीं से भी कोई प्राप्त होने वाली शिकायत का त्वरित निवारण किया जाएगा। बूथ पर मतदान करवा रहे पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी से संवाद स्थापित करेंगे। सारे काम यहीं से इसी कंट्रोल रूम से करवाया जाएगा।
विधान सभावार दूरभाष नंबर :
105 सिवान सदर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र : 06154-242000
106 जीरादेई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र : 06154-242310
107 दरौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र : 06154-242410
, 108 रघुनाथपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र : 06154-242420
109 दारौंदा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र : 06154-242430
110 बड़हरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र : 06154-291313
111 गोरेयाकोठी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र : 06154-291327
112 महाराजगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र : 06154-242440